छठ महापर्व आरम्भ होने से पूर्व सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के केन्द्रीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता एवं उत्तरी ईचड़ा पंचायत के मुखिया मंजीत सिंह ने जादूगोड़ा के छठ घाटों का भ्रमण किया एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया .
सबसे पहले आशीष गुप्ता एवं वरिष्ठ समाजसेवी गजानंद खेमका यूसिल शिव मंदिर नदी स्थित छठ घाट पर पहुंचे और घाट की साफ़ -सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में शिव शक्ति संघ छठ घात समिति के महासचिव ददन पाण्डेय से जानकारी ली . ददन पाण्डेय ने बताया की पूरे घाट की साफ़ सफाई करवाई जा चुकी है इसके साथ ही चार अस्थाई चेंजिंग रूम भी बनवाया गया है साथ ही पूरे घाट में विद्युत् प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गयी है . इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शाम से समिति द्वारा पूजा सामग्रियों , धुप , दीप , अगरबत्ती , फल , फूल घी इत्यादि का वितरण नि:शुल्क किया जायगा .
उन्होंने बताया की पूरे घाट की व्यवस्था का सञ्चालन करने के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती की गयी है . इसके अलवा दुसरे दिन सुबह में चाय , बिस्कुट के साथ -साथ शरबत की भी व्यवस्था रहेगी .
इंटा भट्ठा छठ घाट समिति द्वारा इस बार मुखिया मंजीत सिंह के सहयोग से काफी अच्छी व्यवस्था की गयी है . मेन रोड से घाट जाने वाले रस्ते का समतलीकरण करवाया गया है इसके साथ ही पूरे घाट में हैलोजन लगा कर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गयी है . शाम को घाट पर भगवान् सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया जायगा . रात में घाट पर भजन -कीर्तन का कार्यक्रम होगा एवं सभी लोगों के लिए पूरी सब्जी का भोजन की व्यवस्था रहेगी . पूरी व्यवस्था में सहयोग करने के लिए समिति के मनोज सिंह ,मदन गोप ,पन्नालाल रूहिदास ,संतोष गोप ,सुनील महाली ,संतोष पाल ,सुजीत यादव ,अभिषेक .एवं अनिल महाली आदि कार्यकर्ताओं की टीम काम कर रही है .
ग्राम विकास समिति ईचड़ा द्वारा ईचड़ा से होकर बहने वाली गुर्रा नदी घाट पर जे सी बी चलवा कर रास्ते का समतलीकरण करवा दिया गया था . भ्रमण के क्रम में ग्राम विकास समिति के महासचिव रूपक कुमार मंडल ने बताया की समिति द्वारा घाट जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली झाड़ियों को कटवा कर रास्ते को समतल करवा दिया गया है . रोड से घाट तक प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गयी है इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी समुचित इंतजाम किया गए है .
इस आयोजन में ग्राम विकास समिति के सुभाष सिंह , श्याम ठाकुर , समेष मंडल , सुभेंदु सिंह ,गंभीर सिंह ,अरुण मंडल ,बुद्धेश्वर पात्रो ,दीपक कुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका है .
सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के केन्द्रीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने छठ घाट पूजा समितियों द्वारा किये जा रहे कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए कहा की ऐसे वृहत आयोजनों की सफलता में इन समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है . जिनके प्रयासों से ऐसे आयोजन सफल हो पाते है . इसलिए इनकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है .