Mohit Kumar
दुमका : दुमका जिला बीचो-बीच एटीएम ग्राउंड स्थित है। विशेष प्रमंडल के द्वारा करोड़ों की लागत से कुछ महीने पहले ही इस ग्राउंड का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया था। लेकिन आज भी यह ग्राउंड अनुपयोगी है।
इतना ही नहीं संवेदक द्वारा भी कार्य में काफी लापरवाही बरती गई, जिसके कारण करोड़ रुपए सरकारी खर्च हो जाने के बाद भी एटीम ग्राउंड में किसी तरह का कोई आयोजन नहीं हो पा रहा है। दुमका शहर के लोगों का कहना है कि जब सरकारी पैसे का दुरुपयोग ही करना था, तो सौंदर्यीकरण कार्य क्यों कराया। ऐसे ही एटीएम ग्राउंड बेकार पड़ा हुआ था। इसे लेकर लोगों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार पर सवाल उठाया है।
सूत्रों से पता चला है कि लाखों रुपए के खर्च के बाद दिल्ली से हरी घास मंगाई गई, ताकि ग्राउंड को सुंदर बनाया जा सके, लेकिन आज ग्राउंड में घास तो है, लेकिन दिल्ली वाली घास नहीं है, क्योंकि यह घास केवल कागजातों पर ही है। ऐसे में ग्राउंड की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों ने ग्राउंड के जीर्णोद्धार पर खर्च हुए करोड़ों रुपए के उच्च स्तरीय जांच की भी जरूरत बताई है।