K. Durga Rao
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में उपायुक्त नितीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत और अबुआ स्वास्थ्य मित्र योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ से वंचित सभी पात्र लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करते हुए पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों के माध्यम से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड और राशन कार्ड में नाम, आयु, पता आदि में भिन्नता या त्रुटि के कारण आयुष्मान कार्ड या अबुआ स्वास्थ्य कार्ड निर्गत नहीं हो पाते, जिससे लाभुकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
कार्यान्वयन के निर्देश
– पंचायत स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर पात्र लाभुकों को योजनाओं से जोड़ना।
– शिविरों में राशन कार्ड संशोधन की सुविधा उपलब्ध कराना।
– सभी प्रखंडों में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवेदन जनरेट कर शत-प्रतिशत पात्र लाभुकों को योजना से जोड़ना।
– पूर्व में आवेदन कर चुके किन्तु तकनीकी कारणों से कार्ड से वंचित लाभुकों की समस्याओं का समाधान कर कार्ड निर्गत करना।
– शिविर स्थलों पर योजनाओं की जानकारी और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराना।
उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ी इन योजनाओं का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है, इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने की जरूरत है।






