जमशेदपुर: मानगो स्थित मदरसा बाग ए आएशा द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। इस क्रम में हजरत चुना शाह बाबा दरगाह में मदरसा बाग़ ए आएशा द्वारा जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े और भोजन का वितरण किया गया। मदरसा की छोटी बच्चियों ने अपने पैरेंट्स के साथ आकर अपने हाथों से जरूरतमंदों को खाना और कपड़े बांटे।
इसके अलावा मदरसा द्वारा एमजीएम अस्पताल में भी मरीजों के परिजनों के बीच भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मोहम्मद इक़बाल (आलिया परवीन के पैरेंट), सबा खान (इब्रा खान/इल्मा खान के पैरेंट), बिलकीस परवीन (अलीशा परवीन के पेरेंट्स) और मदरसा के शिक्षक कारी मोहम्मद तारिक मिस्बाही, कारी मोहम्मद मुजफ्फर के अलावा बाग़ ए आएशा के इवेंट ऑफिसर ज़ैनुल जाहिद्दीन, गुलाम मुस्तफा और अफरीदी सहित अन्य मौजूद थे।