भारत स्काउट और गाइड की पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई के तत्वाधान में दिन शनिवार को जिला मुख्यालय जमशेदपुर के साक्ची के आमबागान मैदान से प्रातः 6:00 बजे एक दिवसीय दलमा ट्रैकिंग, वन्यजीव अध्ययन एवं पर्यावरण अध्ययन कार्यक्रम का उद्घाटन झंडी दिखाकर भारत स्काउट एंड गाइड के पूर्वी सिंहभूम जिला के जिला सचिव चंद्रमणि मोदी ने किया। इस कार्यक्रम और दल का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार ने किया । इस कार्यक्रम में जिला के चार मुख्य स्कूलों डीबीएमएस- कदमा ,जुस्को स्कूल , सीतारामडेरा आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय और एडीएल कदमा स्कूल के 300 स्काउट और गाइड के छात्र छात्राओं के अलावा 10 की संख्या में स्काउट मास्टर , गाइड कैप्टन, अभिभावक और 10 की संख्या में ट्रैकिंग विशेषज्ञों की टीम ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। टीम ने दलमा पहाड़ की तराई से पहाड़ पर चढ़ाई 8:00 बजे प्रारंभ किया , लगभग 3:30 घंटे के ट्रैकिंग के उपरांत दलमा पहाड़ के शिखर पर पहुंचे। वहां शासकीय गेस्ट हाउस के पास रुक कर पर्यावरण अध्ययन किया । भोजन करने के उपरांत 4 किलोमीटर का ट्रैकिंग अभियान जारी रखा । अपराहन 3:00 बजे वापसी का यात्रा प्रारंभ हुआ । इस दौरान प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने वन्य जीवन के बारे में देखा और जाना । संध्या 5:30 बजे पुरी टिम दलमा की तराई में सकुशल ट्रैकिंग पूरा किया और इस तरह कार्यक्रम का समापन हुआ । मौके पर जिला सचिव चंद्रमणि मोदी ने कार्यक्रम समापन स्थल पर पहुंचकर सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रुप से शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ विजय मोहन सिंह , सीतारामडेरा आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल के स्काउट मास्टर उदित नारायण, स्काउट मास्टर सुदीप कुमार, जिला के कोषाध्यक्ष राजकुमार, गाइड कैप्टंस एवं ट्रैकिंग विशेषज्ञों का विशेष योगदान रहा।
CM-Hemant-Soren-hoisted-the-tricolor-in-Dumka-Police-Line-ground
Mohit Kumar दुमका : गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस लाइन मैदान में झंडा...