दुमका नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बाइक चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच अपराधियों को चार चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है .
दुमका के पुलिस अधीक्षक अम्बर लकडा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने एसडीपीओ नूर मुस्तफा के नेतृत्व में इस काण्ड का पर्दाफाश किया है. घठना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया की क्षेत्र में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएँ बढ़ रही थी इसी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन कर सूचना एकत्र की गयी और फिर मिली सूचना का सत्यापन करने के बाद एक अपराधी मानस दास के घर पर छापेमारी की गयी और फिर उसी की निशानदेही पर चार और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और चार मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. इन अपराधी कर्मियों का नाम मानस दास, इरफ़ान, मुर्शिद ,विक्रांत कुमार,अकरम खान हैं. इन पांच अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है