बहरागोड़ा : गुरुवार की सुबह अपने दो बच्चों को डीएवी स्कूल छोड़ने निकला बहरागोड़ा थाना क्षेत्र का खंडामौदा गांव निवासी अर्धेन्दु कुमार बेरा बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए ओडिशा के बारीपदा रेफर कर दिया गया .
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल से अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे अर्धेन्दु कुमार बेरा की बाइक के नीचे एनएच 18 पर कालियाडिंगा के निकट एक आवारा कुत्ता आ गया जिसके बाद मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गयी और सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.बच्चे बाइक से छिटककर पास में ही गिर गए. इस घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायल को अस्पताल पहुँचाया. जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए बारीपदा भेज दिया गया. इस दुर्घटना में दोनों बच्चों को मामूली खरोंचे आयी हैं और वे सुरक्षित हैं.