जमशेदपुर के बिरसानगर में विधायक सरयू राय द्वारा विधायक निधि से स्टेडियम बनाने का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर बिरसा सेवा दल ने आज सिद्धू कानू चौक में विधायक सरयु राय का पुतला फूंक कार्य का विरोध किया।
बिरसा सेवा दल के महासचिव अनूप टोप्नो ने सरयु राय की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि अनुसूचित क्षेत्र में कोई जमीन सरकारी नहीं होती है। ऐसे में विधायक ने किस आधार पर कहा कि बिरसा सेवा दल के प्रांगण का जमीन सरकारी है, इससे उनकी मंशा साफ झलकती है कि वे स्टेडियम के माध्यम से आदिवासियों की जमीन को सरकारी जमीन घोषित करने पर तुले हुए हैं। ऐसे में बिरसा सेवा दल और ग्राम सभा किसी भी हालत में जमीन पर स्टेडियम बनने नहीं देंगे। कहा कि अगर दो दिनों के अंदर स्टेडियम निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे को बंद नहीं किया जाता है, तो वे लोग खुद उसे भर देंगे।