जमशेदपुर के चर्चित समाज सेवी एवं व्यवसाई स्वर्गीय एस डी सिंह के 25 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर 25 जून 2023 को एस डी सिंह मेमोरियल एजुकेशन फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में जमशेदपुर सिदगोडा स्थित एस डी एस एम स्कूल फॉर एक्सीलेंस के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम के तकनीकी सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर के शुभारंभ के पूर्व स्वर्गीय एस डी सिंह के तस्वीर पर परिजनों , आगंतुक विशिष्ट एवं सम्मानित अतिथियों , विद्यालय प्रबंधन समिति के अधिकारियों और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा श्रद्धा पूर्वक माल्यार्पण के उपरांत भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। पूर्वाहन 11:00 बजे से विशेष तौर पर आयोजन परिसर में आयोजक के द्वारा हवन का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ । कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद उत्साहित युवाओं और पूर्ववर्ती छात्र छात्राओं के द्वारा रक्तदान का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । दोपहर एक बजे तक 162 यूनिक रक्त संग्रह की जा चुके थे । रक्तदान कार्यक्रम संध्या 4:00 बजे तक चलता रहा । इस दौरान आयोजक के द्वारा आशा व्यक्त किया गया लगभग 400 से अधिक यूनिट संग्रह जाएंगे मौके पर काफी संख्या में सभी राजनैतिक पार्टियों के शीर्ष नेता , टाटा स्टील मजदूर संगठन के पदाधिकारी एवं अधिकारी, शहर के समाज सेवी, बुद्धिजीवी और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लेते हुए शुभकामनाएं दिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...