चांडिल में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, अपहरण कर की गई मारपीट, दो जख्मी

2 Min Read

K. Durga Rao

चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल अनुमंडल कोर्ट के समीप चांडिल डैम रोड से मंगलवार की दोपहर बदमाशों ने दो लोगों का अपहरण कर लिया। चांडिल थाना की पुलिस ने दोनों अपहृतों को जमशेदपुर टीएमएच अस्पताल से बरामद किया है। फिलहाल, दोनों का इलाज टीएमएच में ही चल रहा है। जानकारी के अनुसार, अपहरण के बाद दोनों के साथ मारपीट की गई है। अपहृतों की पहचान जमशेदपुर के गोलमुरी मुस्लिम बस्ती निवासी मोहम्मद सैयद आरिफ (23 वर्ष) और कपाली ओपी क्षेत्र के डांगोडीह निवासी मोहम्मद सबान (32 वर्ष) के रूप में की गई है। चांडिल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चांडिल प्रखंड के कपाली में एक जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद है। मामला कोर्ट में चल रहा है। मंगलवार को काले रंग के स्कॉर्पियो में सवार होकर अनुमंडल परिसर पहुंचे थे। दोपहर बाद करीब 3 बजे 5-6 चार पहिया वाहन में कुछ लोग पहुंचे। दोनों पक्षों से लगभग 25 से 30 लोग अनुमंडल परिसर पहुंचे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस होने लगी। इस बीच स्कॉर्पियो सवार दोनों व्यक्ति वहां से वापस जाने लगे। तभी डैम रोड में चार-पांच अन्य वाहनों से लोग पहुंचे और उन्हें बीच सड़क पर रोक कर जबरन वाहन से उतरकर अपने साथ ले गए। अपहरणकर्ताओं ने स्कॉर्पियो में भी तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों अपहृत टीएमएच में इलाजरत हैं।

थाना प्रभारी डील्सन बिरुआ ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि अपहरणकर्ताओं ने मारपीट करने के बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है। कहा कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।

Share This Article