बॉडी बिल्डिंग में मेडल विजेता श्रेया ने बुजुर्गों के साथ मनाया जन्मदिन

1 Min Read

जमशेदपुरः बॉडी बिल्डिंग में झारखंड का नाम रोशन करने वाली राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी श्रेया अधरजी ने साकची स्थित आशिर्वाद ओल्ड एज होम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान श्रेया के माता-पिता भी मौजूद थे। मौके पर श्रेया ने बुजर्गो के साथ केक काटकर उनका मुंह मीठा कराया और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके बीच फल और बिस्कुट का भी वितरणकिया।

श्रेया ने कहा कि बचपन से वह अपने माता पिता और दोस्तों के साथ जन्म दिन मनाते आ रही है। पहली बार इन बुजुर्गो के बीच जन्म दिन मनाकर उसे काफी खुशी और अपनेपन का अहसास हो रहा है। श्रेया ने युवाओं से कुछ पल निकालकर इन बुजुर्गो के साथ बिताने को कहा।

श्रेया दो बार नेशनल और कई बार रीजनल प्रतियोगिता में पुरस्कार हासिल कर चुकी है। श्रेया ने सिक्किम और पूरी में आयोजित नेशनल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राज्य का नाम रोशन किया है। हाल ही में दिसंबर 2023 में रांची में उसने सिल्वर मेडल भी हासिल किया है।

Share This Article