बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ब्रह्मर्षियों से की डॉ. अजय को समर्थन करने की अपील

2 Min Read

जमशेदपुरः जमशेदपुरः जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय कुमार के लिए बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने ब्रह्मर्षियों से समर्थन की अपील की। सोमवार को उन्होंने ब्रह्मर्षि समाज के लोगों के साथ बैठक की एवं डॉ.अजय को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। ब्रह्मर्षि समाज के लोगों ने डॉ. अजय कुमार से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहयोग व समर्थन करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि ब्रम्हर्षि समाज हमेशा सच का साथ दिया है। डॉ. अजय एक ईमानदार, शिक्षित एवं सुलझे हुए व्यक्तित्व हैं। सभी समाज के लोग डॉ. अजय को जिताना चाहते हैं। कहा कि अजय कुमार ने अपने एसपी के कार्यकाल के दौरान जिस प्रकार बिना किसी भेदभाव के समाज के लोगों की मदद की थी वह अपने आप में एक मिसाल है। ऐसे व्यक्ति को जिताना समाज की जिम्मेवारी है।

लोगों ने कहा कि समाज को क्या चाहिए एक शिक्षित, ईमानदार और काम करने वाला जनप्रतिनिधि होना चाहिए और डॉ. अजय से बेहतर कोई नहीं हो सकता। सांसद रहते डॉ. अजय ने बहुत अच्छा काम किया था। उन्होंने जमशेदपुर के लोगों को बताया कि जनप्रतिनिधि चाहे तो बहुत कुछ कर सकता है, केवल इच्छा शक्ति होनी चाहिए।

इस अवसर पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, उपेंद्र शर्मा, अशोक चौधरी, रमन कुमार, विकास सिंह, के. के. शुक्ला, मणिशंकर, संजीव, राजेश चौधरी सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article