जमशेदपुर
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में ई कॉमर्स से चुनौतियां एवं व्यापार में सफलता के मंत्र विषयक सेमिनार का आयोजन बिष्टुपुर स्थित चैम्बर भवन सभागार में किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में देश के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान एक्सएलआरआई के प्रोफ़ेसर संजीव वार्ष्णेय एवं प्रोफेसर संतोष संगम उपस्थित थे। दोनों वक्ताओं ने अपने सारगर्भित संबोधन से व्यापार में आ रही चुनौतियों से निपटने का तरीका एवं वर्तमान दौर में व्यापार को बुलंदियों पर ले जाने के संदर्भ में महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
प्रो संजीव वार्ष्णेय ने कहा कि अब व्यापरियों को जागने की जरूरत है, केवल ई कॉमर्स कंपनियों को कोसने से कुछ नहीं होगा। खुद को उस लेबल पर तैयार करना होगा। आज लगभग देश की 50 प्रतिशत जनता ऑनलाइन खरीददारी कर रही है। व्यापारियों को कस्टमर फर्स्ट की नीति पर काम करना होगा। आज मार्जिन नही बल्कि रिटर्न्स ऑफ इन्वेस्टमेंट पर बात करने की जरूरत है। उन्होंने साफ कहा कि सोच को बदलने की जरूरत है। व्यापार को नए नज़रिए ओर बड़ी सोच से देखकर व्यापरियो को डेटा मैनेजमेंट को सीखने की जरूरत है।
वहीं प्रो संतोष संगम ने कहा कि व्यापारियों को ई कॉमर्स से डरने की नहीं अपितु योजनाबद्ध तरीके से काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि व्यापारी को व्यापार के हर पहलू को वैज्ञानिक तरीके से समझने की जरूरत है। पारंपरिक व्यवसाय को भी सकारात्मक सोच से बुलंदियों तक पहुंचाया जा सकता है। व्यापार को नई पीढ़ी के लिए सुविधाजनक बनाना पड़ेगा ताकि नई पीढ़ी व्यापार से विमुख न हो। व्यापार को अब मुनाफे नही बल्कि बल्कि टर्नओवर पर केंद्रित करना होगा। अब व्यापरियों को सामूहिक रूप से जुड़कर एक साथ काम करने की जरूरत है, ताकि इन बड़ी कंपनियों को टक्कर दी जा सके।
सेमिनार में स्वागत भाषण अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने एवं विषय प्रवेश उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) नितेश धूत ने करवाया। सेमिनार का संचालन महासचिव मानव केडिया एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, सचिव,पीयूष चौधरी, भरत मकानी, नवल किशोर बरनवाल, दिलीप गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, सतीश सिंह, संतोख सिंह, चंद्रकांत जटकिया, पवन शर्मा, बजरंग लाल अग्रवाल, आनंद चौधरी एवं अन्य उपस्थित थे।