चाकुलिया प्रखण्ड के जामुआ पंचायत अंतर्गत बुआअंगडीह गाँव मे हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी आयोजित सुताम् तांडी मे बतोर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर मोहंती शामिल हुए. इस दौरान विधायक समीर मोहंती ने इस मेला मे उमड़े अपार जन समुह को संबोधित भी किया. साथ ही संथाल समाज के संस्कार, संस्कृति को देश का गौरव बताया. उन्होंने कहा ही ये समाज प्राकृति प्रेमी और उदार लोग होते है जो दुश्मन को सम्मान के साथ आदर सत्कार करते हैं. इस मौके पर डॉ राजन टुडू, अर्जुन हाँसदा, प्रमुख धनंजय करुणामय, असित मिश्रा, आदित्य प्रधान, ललित मांडी, शिव चरण हाँसदा, सुरेंद्र नाथ हाँसदा, नव कुमार बास्के, डोमन चंद्र मांडी, बलराम माहतो, सावना मांडी, मिठु हाँसदा आदि उपस्थित थे.
धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण में तेजी लाने के लिए केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार से मिले सांसद विद्युत् बरन महतो
जमशेदपुर : सांसद बिद्युत बरण महतो ने धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए केंद्रीय उड्डयन...