- तरुण महतो की पहल से 60 परिवारों को मिली राहत, फिर से रोशन हुआ इलाका
चांडिल ( के दुर्गा राव): झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के केंद्रीय उपाध्यक्ष और ईचागढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तरुण महतो ने एक बार फिर जनसेवा का उदाहरण पेश किया। चांडिल थाना क्षेत्र के मानिकुई विस्थापित कॉलोनी में पिछले एक सप्ताह से ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण 60 से अधिक परिवार अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर थे।
जब सिस्टम फेल, तरुण महतो बने सहारा
बिजली विभाग की उदासीनता के बीच तरुण महतो ने नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया और उसकी स्थापना कराई। इस पहल के बाद क्षेत्र में फिर से बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है।
“विस्थापित का दर्द, विस्थापित ही समझे”
“जब जिम्मेदार तंत्र चुप हो जाए, तब जनता की सेवा करना हमारा धर्म है। मैं विस्थापितों का बेटा हूं और हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा।”
– तरुण महतो
ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
ट्रांसफॉर्मर चालू होते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने कहा: “जब सरकार और सिस्टम ने साथ नहीं दिया, तब तरुण महतो ने अंधेरे में उम्मीद की रोशनी दी।” इस दौरान JLKM के कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।






