K. Durga Rqao
कांड्रा : गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में सीआईएससीई जोनल के लिए फुटबॉल टीम का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर के 15 आईसीएसई स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता को तीन चरणों में बांटा गया था, जिसमें अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 के बच्चों का चयन किया गया, जो रिजनल में जमशेदपुर जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि एक्सआईटीई कॉलेज के प्राचार्य फादर फ्रांसिस एस.जे और जेवियर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर सेबेस्टियन पुथेनपुरा एस.जे के द्वारा संयुक्त रूप से फुटबॉल में किक मार कर की।
इस मौके पर बच्चों का हौसला आफजाई करते हुए फादर सेबेस्टियन ने कहा कि आज पूरे विश्व में फुटबॉल सबसे लोकप्रिय खेल है और आप इस खेल का हिस्सा हैं। यह बहुत ही गर्व की बात है, कि आप लोग फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं, जबकि भारत में सभी को क्रिकेट पसंद है। आप सभी खेल भावना का परिचय देते हुए जमशेदपुर जोन और साथ ही में अपने-अपने विद्यालय का नाम रोशन करें। इस प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में JSA की तरफ से छोटराय टुडू, वीर सिंह, लक्ष्य हेंब्रम, दीपक कुमार एवं बीजू मुर्मू उपस्थित थे। मुख्य चयनकर्ता की भूमिका में एस के डे मौजूद थे। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य फादर दयानिधि एस.जे,सिस्टर रश्मि, सिस्टर अर्चना, ब्रदर अमलराज, विद्यालय के खेल शिक्षक विकास कुमार सिंह, सुजीत रजक, सुनीता मांझी एवं तूलिका धारा कोले का अहम योगदान रहा।