दुर्गा पूजा समारोहों में एक बार फिर अपनी भागीदारी करके केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल जादूगोड़ा इकाई ने ओद्योगिक सुरक्षा के साथ -साथ सामाजिक सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास आम जनों को करवाया है . दो साल की कोरोना महामारी में जब आम जनमानस ख़ास कर समाज का जरूरतमंद वर्ग पूरी तरह से त्रस्त था तब यही केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल थी जिसने वरीय समादेष्टा हरिओम गाँधी और संरक्षिका प्रमुख रुपाली गाँधी के कुशल नेतृत्व में समाज के हर वर्ग की सहायता में सड़क से लेकर गली -कूचों में राहत अभियान चलाया . हर जरूरतमंद को भोजन , मास्क और आवश्यक सहायता डोर टू डोर जाकर उपलब्ध करवाया . जादूगोड़ा क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ सरकारी सुविधाएँ भी नहीं पहुंची वहां सीआईएसएफ पहुंची और स्थिति को पूरी तरह से संभाल लिया . इसमें ख़ास बात ये रही की पूरे कोरोना काल में करीब 5 लाख लोगों तक भोजन और अन्य जरुरी सामग्रियां इकाई के अधिकारीयों और जवानों के वेतन अंशदान से पहुंची . हरिओम गाँधी पिछले वर्ष जादूगोड़ा इकाई से स्थान्तरित होकर वर्तमान में 11 रिजर्व बटालियन नोयडा में पदस्थापित हैं मगर उनके द्वारा आरम्भ किया गया सामाजिक सुरक्षा का ये अभियान अब भी जारी है . सहायक समादेष्टा विजय नारायण तिवारी के कुशल नेतृत्व में इकाई के जवान अपनी डयूटी से अतिरिक्त समय निकला कर हर जगह पहुँच ही जाते हैं और फिर शुरू होता है निस्वार्थ सेवा का दौर .
शिव शक्ति संघ दुर्गा पूजा कमेटी हर साल बड़े पैमाने पर दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन करती है. इस बार इन्हें सीआईएसएफ जादूगोड़ा इकाई का साथ मिला जिससे खिचड़ी महाभोग वितरण का कार्य बड़ी अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ . इस वितरण की शुरुआत स्वयं आगे बढ़कर सहायक समादेष्टा विजय नारायण तिवारी ने अपनी टीम के साथ किया . देर रात तक चले इस कार्यक्रम में करीब 1 लाख लोगों के बीच भोग का वितरण किया गया .
विजय नारायण तिवारी ने बताया की केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल का मूल मन्त्र है अभेद्य सुरक्षा इसी के साथ -साथ बल सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में भी अपना योगदान देती है . ऐसे अभियान जवानों को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी का एहसास भी करवाते हैं . क्योंकि केवल वेतन के लिए नौकरी हमारा उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि देश और समाज की सेवा को सबसे आगे रखकर ही हम अपनी नौकरी के उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा की ऐसे अभियान अभी चलते रहेंगे।