जमशेदपुर : झारखंड में देश का पहला डबल डेकर एलिवेटेड कॉरीडोर बनने जा रहा है। जमशेदपुर में बनने वाला यह एलिवेटेड कॉरीडोर देश का पहला डबल डेकर एलेवेटेड कॉरीडोर होगा। गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यहां गोपाल मैदान में आयोजित समारोह में कॉरिडोर का शिलान्यास किया। करीब 1876 करोड़ की लागत से बनने वाला यह कॉरिडोर करीब 10 किलोमीटर लंबा होगा। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने करीब 3800 करोड़ रुपए की अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया। खास बात यह है कि इस एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण वर्ष 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके बन जाने से झारखंड, के साथ ही पड़ोसी राज्यों ओड़िशा और बंगाल के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
झारखंड का देश के विकास में है योगदान
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि झारखंड का देश के विकास में अहम योगदान रहा है। यह खनिज संपदा से भरा हुआ राज्य है और राज्य से कोयला और लौह अयस्क प्राप्त होता है। कहा कि झारखंड को संपन्न राज्य बनाना है। राज्य का विकास होगा तो युवाओं को भी रोजगार मिलेगा और राष्ट्र शक्तिशाली बनेगा। उन्होंने जमशेदपुर शहर की भी सराहना की।
झारखंड में हुआ 4 हजार करोड़ किलोमीटर सड़क निर्माण
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले झारखंड में 200 किलोमीटर तक ही सड़क थी, लेकिन आज झारखंड में कुल 4000 किलोमीटर तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो चुका है। इस कार्य पर 2 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। हालांकि, कुछ काम वन विभाग की ओर से एनओसी नहीं मिलने के कारण रूके पड़े हैं।
अगले 50 साल को ध्यान में रख बनेगा कॉरिडोरः सांसद
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि आनेवाले 50 साल में बढ़ती आबादी के मद्देनजर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि आसनबनी-डिमना चौक-बालीगुमा फोरलेन डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण 1876 करोड़ रुपये की लागत से होगा।
मांग को लेकर नितिन गडकरी से की थी मुलाकातः गीता कोड़ा
कार्यक्रम में सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा भी मौजूद रहीं। शिलान्यास से वे भी खुश दिखीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने मनोहरपुर-बानो-कोलेबिरा मार्ग पर निर्माण की मांग की थी। इस मामले में उन्होंने नितिन गडकरी से मुलाकात भी की थी। अब योजना को स्वीकृति मिलने के साथ ही शिलान्यास होना खुशी की बात है।
इस योजना का हुआ लोकार्पण
465 करोड़ की लागत से रांची-महुलिया के जमशेदपुर (शहरबेड़ा)-महुलिया 44 किलोमीटर फोर लेन रोड
इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास
514 करोड़ रुपए की लागत से कालीमंदिर (आसनबनी)-डिमना चौक-बालीगुमा फोरलेन डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण 514 करोड़ की लागत से मनोहरपुर-बानो-कोलेबिरा मार्ग का निर्माण- 78 किलोमीटर तक सड़क
105 करोड़ की लागत से फुलडुंगरी से झांटी झरना होते हुए 24 किलोमीटर बुरुडीह पथ निर्माण
98 करोड़ की लागत से तालाबुरू में आरओबी निर्माण
92 करोड़ की लागत से बिस्टामपुर में ओरओबी निर्माण
324 करोड़ की लागत से 41 किलोमीटर तक हाटगम्हरिया – जगन्नाथपुर – नोवामुंडी – बोकनाहाथी चौक मार्ग निर्माण
100 करोड़ की लागत से इलागड़ा में आरओबी का निर्माण
97 करोड़ की लागत से जोड़ापोखरा में 2 किलोमीटर आरओबी का निर्माण
74 करोड़ रुपए की लागत से भुइयांसिनान से सुसी होते हुए 22 किलोमीटर तक हाथीखेदा पथ का निर्माण