एसडीओ कार्यालय में रंगोली बनाकर किया मतदान के प्रति जागरुक

1 Min Read

जमशेदपुरः मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर शनिवार को स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने साकची स्थित एसडीओ कार्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इसके तहत बच्चों ने रंगोली बनाई। इसके अलावा यहां से एक रैली भी निकाली गई। इस रैली में शामिल बच्चे लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए चल रहे थे। रैली में डीएवी बिस्टुपुर, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, चिन्मया स्कूल बिस्टुपुर, डीबीएमएस स्कूल कदमा और आदिवासी उच्च विद्यालय सीतारामडेरा के विद्यार्थी शामिल हुए।

एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तहत 25 मई को मतदान होना है। इसे लेकर कई कार्यक्रम पूरे जिले में चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Share This Article