आदित्यपुर : आदित्यपुर पुलिस ने नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एच रोड, मुस्लिम बस्ती निवासी तैयब अंसारी को ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी मकसूद अली का पुत्र है। पुलिस ने उसके पास से 8.22 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है, जो दो छोटे सफेद प्लास्टिक पैकेट में रखी हुई थी।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने ब्राउन शुगर की तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इस मामले में आदित्यपुर थाना कांड संख्या 206/25, दिनांक 03.07.2025 के तहत NDPS अधिनियम की धारा 17(बी)/21(बी)/25 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सरायकेला के एसडीपीओ समीर सवैया ने बताया कि आरोपी अपने घर से ही ब्राउन शुगर के कारोबार को अंजाम दे रहा था। विशेष सूचना के आधार पर गठित टीम ने उसके घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान 8.22 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।
पुलिस का दावा है कि आदित्यपुर क्षेत्र में ब्राउन शुगर के 95% कारोबार पर रोक लग चुकी है, लेकिन अब भी कुछ असामाजिक तत्व चोरी-छिपे इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहे हैं। इसके विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।






