Crime : बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग

2 Min Read

गुरुग्राम : बिग बॉस ओटीटी विजेता, मशहूर यूट्यूबर और एक्टर एल्विश यादव के घर पर शनिवार देर रात बड़ा हमला हुआ। गुरुग्राम में तड़के करीब सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उनके घर पर गोलियों की बरसात कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 24 से भी ज्यादा राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।

इलाके में हड़कंप, पुलिस सतर्क

अचानक हुई इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

सुरक्षा पर गंभीर सवाल

यह हमला खास तौर पर इसलिए चिंता का विषय है क्योंकि हाल ही में बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर भी इसी तरह की फायरिंग हुई थी, हालांकि बाद में पुलिस ने उस घटना से इंकार कर दिया था। सोशल मीडिया स्टार्स पर लगातार हो रहे हमलों ने गुरुग्राम की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

विवादों से जुड़ा रहा नाम

एल्विश यादव अपने यूट्यूब व्लॉग्स, रोस्ट वीडियो और बिग बॉस OTT की वजह से देशभर में चर्चित रहे हैं। उनकी सोशल मीडिया पर करोड़ों की फैन फॉलोइंग है। हालांकि उनका नाम पहले भी कई विवादों में आ चुका है, जिनमें रेव पार्टी में सांप के जहर का मामला भी शामिल है, जिसमें सिंगर फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आया था।

पुलिस की कार्रवाई

फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एल्विश यादव और उनके परिवार की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।

Share This Article