जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत गैंताडीह से दो फरवरी से लापता चार वर्षीय बच्ची का शव किनुडीह में एक कुएं से बरामद हुआ है।बच्ची का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
बता दें कि गैंताडीह निवासी मोयका आल्डा की चार वर्षीय पुत्री चंदू कुई 2 फरवरी को घर के बाहर से खेलते हुए लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद थाना में गुमशुदगी की शिकायत की गई। सोमवार को परिजनों को सूचना मिली कि एक बच्ची का शव कीनूडीह गांव के पास खेत में स्थित एक कुएं में पड़ा है। बच्ची के परिजन वहां पहुंचे और चंदू कुई के रूप में उसकी पहचान की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी।