जमशेदपुर: शहर के युवा फिटनेस उत्साही और धावक दीपक कुमार को अंतरराष्ट्रीय संस्था WRRIC AROKKIYAM FOUNDATION ने ‘चेंज मेकर’ (Change Maker) के रूप में आमंत्रित किया है। यह उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत पहचान है, बल्कि जमशेदपुर के लिए भी गर्व का क्षण है।
संस्था के संस्थापक एवं निदेशक अपू दास ने दीपक कुमार को भेजे पत्र में कहा कि उनकी सक्रियता और समाज के लिए स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़ा योगदान संगठन के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने बताया कि दीपक का जुड़ाव संस्था के प्रमुख संदेश “Stay Healthy Always” (हमेशा स्वस्थ रहें) को विश्वभर में पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएगा।
WRRIC AROKKIYAM FOUNDATION द्वारा आयोजित “Walk Run Ride in Celebration (WRRIC)” कार्यक्रम बीते तीन वर्षों में एक वैश्विक पहचान बना चुका है। पिछले वर्ष हुए आयोजन में दुनिया भर के 47 देशों से हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इस बार यह आयोजन 12 से 18 अक्टूबर तक होगा। कार्यक्रम में दुनिया भर के शीर्ष 56 प्रतिभागियों को ट्रॉफी और ई-सर्टिफिकेट, जबकि शीर्ष 500 प्रतिभागियों को फिनिशर मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
निदेशक अपू दास ने आगे कहा कि अब संस्था एक स्थायी टीम का गठन कर रही है, जिसमें दीपक कुमार जैसे ऊर्जावान व्यक्तित्व समुदायिक सहयोग, रणनीति और स्वास्थ्य अभियानों को नई दिशा देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जिम्मेदारी मानद (Honorary) होगी, लेकिन इससे फिटनेस और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव की शुरुआत होगी।
दीपक कुमार की इस उपलब्धि से न केवल जमशेदपुर का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन हुआ है, बल्कि यह संदेश भी गया है कि शहर के युवा वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य और फिटनेस आंदोलन का हिस्सा बनकर समाज में बदलाव ला सकते हैं।






