जमशेदपुरः ‘पैरेंट्स एसोसिएशन ऑफ मेंटली हैंडिकैप्ड ऑफ जमशेदपुर’ के तत्वाधान में मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चे 200 मीटर वॉक कर जब डीसी कार्यालय परिसर पहुंचे तो उपायुक्त खुद उनका हौसला बढ़ाने उनके बीच आईं। इतना ही नहीं उनकी विशेष प्रतिभा की जानकारी होने पर उन्होंने सबकी प्रशंसा की। कुछ बच्चे ऐसे थे जिन्होंने म्यूजिक में विशारद किया तो कुछ बच्चों ने खेल के क्षेत्र में जिले और राज्य का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया था। उपायुक्त से मिलकर सभी बच्चे काफी खुश थे। इस मौके पर उन्होंने अपने हाथों से बनाया हुआ फूल एवं मोमबत्ती भी उपायुक्त को भेंटकर अपनी खुशी जाहिर की।
उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी में कुछ विशेष है तभी खेल, म्यूजिक तथा अन्य क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। उन्होने दिव्यांगजनों के साथ गुब्बारे उड़ाकर ‘विश्व दिव्यांगता दिवस’ पर दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण का संदेश देते हुए सभी से दिव्यांगजनों के प्रति बड़ा हृदय रखने की अपील की। कहा कि इन्हें विशेष केयर की जरूरत होती है, सभी को सम्मान दें। इस मौके पर दिव्यांगजनों ने ‘हम होंगे कामयाब’ तथा ‘We Shall Over Come’ गाकर सभी को भावविभोर कर दिया।
इस मौके पर उपायुक्त द्वारा विश्व दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य में साकची स्थित रविन्द्र भवन में 3 दिसंबर को दिव्यांगजनों के लिए आयोजित किए जा रहे विशेष मतदाता कैम्प में सभी को आमंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि 17 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके ऐसे दिव्यांग जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ हो या जिनकी उम्र 17 वर्ष पूर्ण हो गई है वे मतदाता सूची में अपना नाम निबंधन करा सकेंगे। कैम्प में नि:शुल्क हेल्थ चेकअप भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए संचालित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से भी इस कैम्प के माध्यम से आच्छादित किया जाएगा।