चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत मालकुंडी पंचायत भवन परिसर में मानसी प्लस प्रोजेक्ट की ओर से “सास, बहू, पति” सम्मेलन का आयोजीत हुआ. इस सम्मेलन का आयोजन मुखिया मंजुला मुर्मू के उपस्थिति में शुभारंभ किया गया. इस मौके पर उपस्थित सभी सास, बहू ,पति को मानसी प्लस प्रोग्राम के प्रखंड समन्वयक अनुश्री साव ने सभी का स्वागत करते हुए सास बहू पति सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य को बताते हुए जानकारी दिए की सास, बहू तथा पति में आपसी सामंजस्य सहमती बनाना है. परिवार मे एक बच्चा को उचित स्वास्थ्य के साथ-साथ उचित विकास के लिए परिवार मे सास बहू पति का अहम भूमिका है. परिवार में सास, बहू, पति के आपस में सहमति बनाकर ही कोई काम करना चाहिए तथा किस प्रकार से एक मां तथा नवजात बच्चे के जान को क्या क्या सावधानियां बरतकर बचाया जा सकता है. यह भी एक खेल के माध्यम से दिखाकर सभी को समझाया गया तथा सभी से चर्चा करते हुए यह भी बताया गया कि कोई सास अगर कोई बहू को उचित सलाह देती है तो बहू को सास की बात मानना चाहिए तथा कोई बहु यादी सही सुझाव दें तो उसका बात भी सास वह पति को मानना चाहिए. अभी भी क्षेत्र में कहीं-कहीं देखा जाता है महिला का प्रसव होने के बाद उसे घर के कोई एक तरफ अंधेरा स्थान पर रख दिया जाता है. भरपेट भोजन तक नहीं दिया जाता है. तरह तरह नियमों का बेवजह पालन कराया जाता है. ऐसे में जच्चा तथा बच्चा दोनों बीमार ग्रस्त तथा संक्रमित हो सकता है. इस सम्मेलन के दौरान गर्भवती महिला के प्रसव पूर्व जांच तथा सही देखभाल एवं प्रसव उपरांत देखभाल तथा नवजात शिशु की देखभाल व परिवार नियोजन पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. उसके बाद बारी-बारी से सास बहू और पति से छोटे छोटे प्रश्न पूछे गए. साथ ही सही जवाब देने वाले विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया गया. इस मौके पर वार्ड मेंबर वृहस्पति मंडी, ग्राम स्वच्छता एवं पोषण समिति के अध्यक्ष कमलेंदु पातर, मानसी मित्र अमरजीत महतो, सहिया शिवानी महतो, सहिया साथी जमुना हेंब्रोम आदि उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...