जमशेदपुर: सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जिला उपायुक्त सभागार में आज जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की एक बैठक हुई। सांसद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक, जनप्रतिनिधि, मुखिया, पार्षद, एसएसपी एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक में 3 माह पूर्व दिए गए दिशा-निर्देश के बाद कितनी योजनाएं पूर्ण हो सकी, इसकी समीक्षा की गई। सांसद विद्युत महतो ने कहा कि पिछले बार दिए गए निर्देश के बावजूद कुछ क्षेत्र में सड़कों और पेयजल का कार्य नहीं हो पाया है। बैठक में आगामी 20 फरवरी तक इन कार्यों को शुरू करने का निर्देश विभाग को दिया गया। सांसद ने बताया कि कुछ कार्य के लिए टेंडर पूर्ण नहीं हो पाया तो कुछ में किसी और कारण की वजह से कार्य संपूर्ण नहीं हो पाया। वहीं विधायक सरयु राय ने कहा कि दिशा की बैठक को केंद्रित करने की आवश्यकता है। हर बार बैठक में दिशा निर्देश दिया जाता है और फिर दोबारा बैठक में वह कार्य पूर्ण नहीं होने की बात सामने आती है। ऐसे में बैठक की कार्य सीमा को कम करते हुए इसे सरल बनाने की आवश्यकता है।