होली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन तैयार, एसएसपी ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च

2 Min Read

रंगों के त्योहार होली को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है। इसे लेकर पुलिस ने आज जमशेदपुर में फ्लैग मार्च किया। इससे पूर्व साकची स्थित CCR परिसर में ट्रैफिक पुलिस सहित पुलिस टुकड़ियों को एसएसपी किशोर कौशल ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके बाद सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। इसमें मुख्य रूप से शराब बिक्री को लेकर बदनाम रहे उरांव बस्ती में एसएसपी की मौजूदगी में फ्लैग मार्च कर होली पर्व शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। इस दौरान सिटी एसपी के अलावा सीतारामडेरा थाना प्रभारी और डीएसपी मौजूद थे। वहीं एसएसपी ने पर्व की तैयारी को लेकर कहा कि शहर में शांतिपूर्ण ढंग से पर्व संपन्न करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को मंगाया गया है।

साथ ही रैश ड्राइव और हुड़दंगियों से निपटने के लिए शहर के विभिन्न चिन्हित जगहों पर पुलिस की भी तैनाती रहेगी। इसी तरह चौक चौराहों पर बैरीकेडिंग के माध्यम से शराब के नशे में रैश ड्राइविंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इस दौरान टाइगर मोबाइल की टीम निरंतर गश्त करती रहेगी। गौरतलब है कि होली के मद्देनजर शहर में भारी वाहनों के परिचालन पर भी पाबंदी लगाई गई है। भारी वाहनों का शहर में सुबह से लेकर रात्रि तक पाबंदी रहेगी।

Share This Article