जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला के गुड़ाबांदा प्रखंड में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। खनन के अवैध कारोबार में शामिल लोगों द्वारा यहां से कीमती पन्ना पत्थर (Emerald) की खुदाई कर अवैध कारोबार किया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद आज गुड़ाबांदा बीडीओ सह सीओ के नेतृत्व में गुड़ाबांदा थाना प्रभारी एवं थाना के पुलिस बल के साथ हातियापाटा गांव में छापेमारी की गई। इस छापेमारी में भारी मात्रा में पत्थर और नकदी हाथ लगी है।
इस कार्रवाई में 510 ग्राम पन्ना (Emerald) जैसा दिखने वाला पत्थर जब्त किया गया। उपायुक्त को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई, जहां मौके से पत्थर के अलावा 7,84,900 रुपए और अन्य सामानों के साथ ही एक मोबाइल भी जब्त किया गया।
मोबाइल की जांच में पन्ना पत्थर की तस्वीर एवं वीडियो पाया गया। मौके पर आरोपी सनातन श्यामल उर्फ सिद्धेश्वर श्यामल के पिता बेनीपदो श्यामल द्वारा पूछताछ में बरामद पत्थर एवं पैसे के संदर्भ में कोई कागजात नहीं प्रस्तुत किया गया। आरोपी के पिता ने बताया कि उनका बेटा अवैध पन्ना पत्थर का खुदाई एवं व्यापार करता है। आरोपी मौके पर मौजूद नहीं था। इसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज कराया गया।