जोबा मांझी के पक्ष में पुरेंद्र में चलाया डोर टु डोर जनसंपर्क अभियान, लोगों से किया तीर धनुष छाप पर वोट देने की अपील

2 Min Read

K. Durga Rao

आदित्यपुर : राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में रोड नंबर 4 चौक से अंबेडकर चौक होते हुए एनआईटी गेट तक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों से मिलकर महागठबंधन से झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी को तीर धनुष छाप पर वोट देने की अपील की।

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने छात्र नौजवानों को प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा कर पूरा नहीं कर पाई। केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतों में बेहताशा वृद्धि हुई है। केंद्र सरकार किसानों को उनके फसलों का उचित मूल्य नहीं दिला पा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का अगला टारगेट एसटी, एससी, ओबीसी का आरक्षण समाप्त करना है। उन्होंने लोगों से गरीब और कमजोर वर्गों की विरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अपील की।

डोर टू डोर रोड जनसंपर्क अभियान में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, दिलीप मंडल, ओमप्रकाश सिंह, आर के अनिल, भुनेश्वर यादव, विमल दास, मनोज चौरसिया, राजेश यादव, बैजू यादव, आलोक कुमार, झामुमो के मोहर्रम अंसारी सहित अन्य लोग शामिल थे।

Share This Article