चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न गाँवों जुआलभांगा, रांगामाटिया तथा मुड़ाल में ग्रामीणों के साथ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने बैठकें की तथा उन्हें 6 जुलाई को हाथियों के उपद्रव को रोकने हेतु आहुत हल्ला बोल कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया. इस दौरान डाॅ गोस्वामी ने कहा कि विगत कई महीनों से 100 हाथियों के झुंड ने चाकुलिया, बहरागोड़ा तथा धालभूमगढ़ प्रखंडों के विभिन्न गाँवों में उत्पात मचा रखा है. विगत 2 महीनों के दौरान हाथियों के उपद्रव से 8 लोगों की जानें गईं. हाथियों ने दर्जनों मकानों को क्षतिग्रस्त किया तथा 100 एकड़ से अधिक फसलों को बर्बाद कर दिया है. डॉ गोस्वामी ने कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार ने यहां के लोगों की हाथियों से सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया. जंगलों के पास रहने वाले ग्रामीण रात को हाथियों के दहशत से सो नहीं पाते है. अनेक गाँवों में किसान खेती करना बंद कर दिये हैं. इस दौरान डॉ गोस्वामी ने हाथियों के उपद्रव से लोगों को सुरक्षा देने, हाथियों के द्वारा मारे जाने पर मृतक के परिजनों को 10 लाख रूपये मुआवजा देने, सभी लोगों को टार्च देने तथा विभिन्न मांगों को लेकर 6 जुलाई को प्रातः 11 बजे चाकुलिया स्टील फैक्ट्री के सामने से विशाल प्रदर्शन निकाल कर फॉरेस्ट कार्यालय के समक्ष जन सभा आयोजित किया जाएगा. सरकार तथा वन विभाग को जगाने के लिए हजारों लोग पहुँचेंगे. डाॅ गोस्वामी ने कहा ग्रामीणों में सरकार एवं वन विभाग के प्रति काफी आक्रोश है. इस मौके पर ग्राम प्रधान मंगल हांसदा, भाजपा नेता बाघराय मान्डी, विश्वनाथ सोरेन, करण किस्कू, दुर्गा पद गिरि, सुभेंदु पात्र, सनत गिरी, रिंकू गिरी, अरुण गिरी, फातु हांसदा, विश्वजीत दास, साधुचरण मुर्मू, सुनील हंसदा, शिबू हांसदा आदि उपस्थित थे.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...