सरायकेला-खरसावां : भारी बारिश और मौसम में बदलाव के कारण कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 18 जून को बंद रहेंगे

1 Min Read

K. Durga Rao

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में भारी बारिश और मौसम में बदलाव के कारण कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 18 जून 2025 को बंद रहेंगे। भारतीय मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। सभी स्कूल प्रबंधन से इस निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया।

आपदा प्रबंधन विभाग की तैयारी

– एनडीआरएफ की टीमों को जमशेदपुर और चाईबासा में तैनात किया गया है।
– रांची में भी दो टीमें तैयार रखी गई हैं ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।

क्यों बंद रहेंगे स्कूल?

– भारी बारिश और मौसम में बदलाव के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है।
– विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Share This Article