Dumka : दुमका पुलिस की बड़ी कामयाबी – स्मार्ट क्लास चोरों का गिरोह गिरफ्तार

2 Min Read

दुमका : दुमका पुलिस ने जिले के स्कूलों से स्मार्ट क्लास के उपकरण चुराने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। जामा और शिकारीपाड़ा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है।

बरामद सामान में क्या-क्या है?

पुलिस ने चोरों के पास से 20 मॉनीटर, 12 सीपीयू, 24 सोलर प्लेट, एलसीडी टीवी, यूपीएस, बैटरी, प्रिंटर, माउस, कीबोर्ड, स्टेबलाइजर, 6 स्मार्टफोन, 19 जर्सी और एक अल्टो कार जब्त की है।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने बताया कि स्कूलों से लगातार हो रही चोरियों के बाद एसडीपीओ विजय महतो के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी। शनिवार को जामा थाना पुलिस ने एक संदिग्ध कार में सवार 6 लोगों को रोककर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की बात कबूल कर ली। उनकी निशानदेही पर शिकारीपाड़ा पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

​सभी आरोपियों को रविवार देर रात कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से स्कूलों में हो रही चोरियों पर लगाम लगेगी और शिक्षण कार्य बिना रुकावट जारी रह पाएगा।

Share This Article