Mohit Kumar
दुमका: उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा के नेतृत्व में प्रशिक्षु आईएएस सनी राज के द्वारा जामा प्रखंड के सिमरा पंचायत एवं तपसी पंचायत में चल रहे मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का स्थल जांच किया। उन्होंने सिमरा एवं तपसी पंचायत में संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया। जिसमें काम कर रहे मजदूरो से मजदूरी दर, एमबी एवं एमआर में दर्ज मजदूरों का विवरण, योजना पट, लाभुक का नाम एवं लागत राशि, फर्स्ट एड किट, पानी की व्यवस्था,एवं भेंड़र द्वारा किये गए भुगतान की स्थिति के बारे में ग्रामीणों एवं लाभुकों से पूछताछ किया। भोंडाबदार गांव में धनेश्वर हेंब्रम के कूप का निरीक्षण के क्रम में योजना स्थल पर बोर्ड नहीं लगा पाया और लाभुक का नाम भी अंकित नहीं किया गया है और जो मजदूर काम कर रहे उसका डिटेल एम आर में दर्ज नही किया गया था। मजदूरों से भी पूछताछ करने पर पाया गया कि जिन मजदूरों का एम आर में नाम है वो काम नहीं कर रहे हैं। सिमरा गांव के पप्पू कुंवर का कूप निर्माण कार्य देखा गया जिसमें बोर्ड बोर्ड बना हुआ था लेकिन उस पर कुछ भी विवरण अंकित नहीं था ।
जांच में पाया गया कि उसमें प्राक्कलन राशि से अधिक राशि की निकासी हो गयी है इस पर उप विकास आयुक्त ने कनीय अभियंता रोजगार सेवक एवं बीपीओ को कड़ी फटकार लगाया और इस पर एतराज जताते हुए ऑन द स्पॉट रोजगार सेवक एवं मनरेगा मेट पर एक एक हजार रुपए का आर्थिक दंड लगाया। सभी स्थल का जांच कर वित्तीय भुगतान की स्थिति की जांच कर भेंड़र से स्पष्टीकरण मांगा गया।
उपविकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने जिला स्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि शिकायत में आए सभी गांव के लाभुकों एवं योजना स्थल पर जाकर कूप निर्माण योजना, गाय शेड निर्माण योजना, डोभा, तालाब आदि अन्य योजनाओं की अभिलेख आदि जांच कर उसका सत्यापन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें ताकि उन पर विभागीय कार्रवाई की जा सके।