श्रावणी मेला सफल आयोजन को लेकर दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बासुकीनाथ धाम स्थित मंदिर सभागार में एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि श्रावणी मेला की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बासुकीनाथ धाम आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रत्येक विभाग के प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मी लगातार प्रयास में जुट गए हैं। श्रद्धालुओं के बासुकीनाथ नगरी में प्रवेश एवं निकास के लिए निर्धारित पॉइंट्स पर मजिस्ट्रेट के साथ कर्मियों की तैनाती की जा चुकी है। मेला क्षेत्र में साफ-सफाई विद्युत की व्यवस्था को सुदृढ किया गया है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
वहीं दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर 3 हजार से अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है साथ ही सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी निर्धारित पॉइंट पर मौजूद रहेंगे। बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु की सुरक्षा एवं सुविधा का भरपूर ख्याल रखा जाएगा।