Dumka : पहाड़िया आदिवासियों की नई पहल – बोऱवा गुरु थान में शुरू हुई साप्ताहिक पूजा

2 Min Read
  • गांव में सुख-शांति और नई पीढ़ी में संस्कार संचार का संकल्प

दुमका : नमोडीह गांव के पहाड़िया टोला में गुडित गणेश देहरी के नेतृत्व में पहाड़िया आदिवासी समुदाय ने बोरवा गुरु थान में साप्ताहिक पूजा की परंपरा की शुरुआत की है। यह पहल समाज की सांस्कृतिक अस्मिता, परंपराओं और धर्म को जीवित रखने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

सभी वर्गों की भागीदारी

इस सामूहिक पूजा में महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे सुबह नहाकर पारंपरिक वेशभूषा में पूजा स्थल पहुंचे और गांव में सुख-शांति की प्रार्थना की। पूज्य स्थल बोरवा गुरु थान में आयोजित इस आयोजन ने पूरे गांव को एक आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

पूर्व मुखिया दुर्गा देहरी का संदेश

हम पहाड़िया आदिवासी समुदाय में सामूहिक साप्ताहिक पूजा की परंपरा पहले नहीं थी। लेकिन अब समय की मांग है कि हम अपने धर्म, संस्कृति और पहचान को बचाने के लिए एकजुट हों यह पूजा सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का माध्यम है।”

संस्कृति संरक्षण की दिशा में पहल

पूर्व मुखिया ने यह भी बताया कि साप्ताहिक पूजा से गांव में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, और नई पीढ़ी को अपने रीति-रिवाज, लोक मान्यताएं और सभ्यता से जुड़ने का अवसर मिलता है।

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति

इस मौके पर हेमलाल गृह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे और पूजा के बाद आपस में सांस्कृतिक चर्चा और भोजन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूरे गांव के लिए एकता और आत्मबोध का प्रतीक बन गया।

Share This Article