मोहित कुमार
दुमका : दुमका पुलिस ने एक बार फिर अपनी बेहतर कार्यशैली का परिचय देते हुए शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से चोरी गयी हाइवा और चोरी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. साथ ही पुलिस ने चोरी गयी गाडी को भी बरामद कर लिया है .
दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया की विगत 8 अगस्त की रात शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसडंगाल निवासी विनोद प्रसाद भगत का हाईवा संख्या JH 04 M 8221 खदान से चोरी हो गया था. काफी खोजबीन के बाबजूद भी जब हाईवा का जब पता नहीं चला तो हाईवा मालिक द्वारा 9 अगस्त को इस बाबत अज्ञात चोर के विरुद्ध शिकारीपाड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया.
मामला दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हुई. चोरी किए गये हाईवा वाहन की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक दुमका के निर्देश पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. 9 अगस्त को ही छपामारी दल के द्वारा इस घटना में शामिल अभियुक्त आलम अंसारी, मजिद अंसारी उर्फ मोजुवा दोनों थाना शिकारीपाड़ा तथा रहीम अंसारी ग्राम तकरारपुर थाना काठीकुण्ड को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आलम अंसारी इस हाईवा का चालक है जो पूरे मामले का मास्टर माइंड है. गिरफ्तार अभियुक्त के बयान एवं निशानदेही पर चोरी किए गये हाईवा को रानेश्वर थाना क्षेत्र के बरमसिया – रघुनाथपुर मुख्य सड़क स्थित जंगल के पास से बरामद किया इनको न्यायिक हिरासत भेजा गया