Mohit Kumar
दुमका : दुमका में खाद्य आपूर्ति विभाग ने नकली सोयाबीन तेल के कारोबार का खुलासा किया है। छापेमारी में पता चला कि यह कारोबार किराए के मकान में चल रहा था। जब्त तेल के सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ ही कारोबारी के खिलाफ ट्रेड मार्क एक्ट के तहत मामला दर्ज कराने की भी तैयारी है।
बता दें कि जिले के जामा थाना क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस छापेमारी में जामा थाना प्रभारी उत्तम कुमार पासवान और सब इंस्पेक्टर रवि सिंह के साथ पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गगन एक्टिव सोयाबीन ऑयल के नाम से नकली तेल की बाजार में बिक्री की जा रही है। इस सूचना के आधार पर जामा थाना क्षेत्र के एक घर में छापेमारी की गई। यहां 15 लीटर के जार में नकली सोयाबीन ऑयल भारी मात्रा में पड़ा मिला। घर के मालिक से इस संबंध भी पूछताछ की गई तो उसके द्वारा कहा गया कि किसी व्यक्ति द्वारा रेंट पर मकान लेकर इस तरह का कारोबार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि तेल का सैंपल लेकर स्टेट लैब भेजा जा रहा है, गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं घर के मालिक विजय कुमार भंडारी ने बताया कि दो व्यक्ति पिछले महीने आए थे और भाड़े पर मकान लेकर पैकेजिंग का काम कर रहे थे। इन दोनों व्यक्ति की जानकारी उनके पास नहीं है।