चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक में आजसू पार्टी के बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनीभूषण महतो ने भगवान बिरसा के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर भगवान बिरसा का शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान सर्वप्रथम पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विधि विधान से प्रतिमा का पूजन किया गया और माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पूर्णेंदु महतो, निलेश महतो, चन्द्र मोहन महतो, खोकन नायक, तपन पात्र, तपन मर्दिना आदि उपस्थित थे.
इधर पुराना बाजार स्थित भगवान बिरसा मुंडा चौक पर झामुमो ने भी शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा का शहादत दिवस मनाया. इस अवसर पर झामुमो प्रखड़ प्रमुख धनंजय करुणामय के नेतृत्व में समर्थकों ने भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और बिरसा मुंडा अमर रहे का नारा लगाया. इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष साहेब राम मांडी, बलराम महतो, निर्मल महतो, गौतम दास, संजय घोष, विशाल बारिक, शुभदीप दास, बुलबुल मंडल, गौतम शर्मा, विश्वजीत दास, सुबीर नंदी, बापी पोलाई आदि उपस्थित थे.