झारखण्ड एकेडेमिक कौंसिल द्वारा आयोजित 10वीं की बोर्ड वार्षिक परीक्षा -2023 में उत्क्रमित +2 विद्यालय जादूगोड़ा के विद्यार्थियों का जलवा रहा . इस परीक्षा में कुल – 82 छात्र – छात्राएं शामिल हुए जिसमे से 81 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी और एक विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ . जिसमे से लखन कैबर्तो 91 % , मोनिका मोदक -88.2 % , राज सोरेन -85.60 % अंको के साथ प्रथम स्थान पर रहे . एक विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर रहा . विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधानाध्यापक तपन कुमार साहू तथा अपने अभिभावकों को दिया . विद्यालय के प्रधानध्यापक तपन कुमार साहू ने बताया की विद्यालय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित करते हुए शिक्षको ने पूरी निष्ठा से विद्यार्थियों को शिक्षित करने पर अपना फोकस रखा जिसका सुखद परिणाम इस परीक्षा में देखने को मिला है. शिक्षको की कमी के बाद भी इतना अच्छा परिणाम सुखद है . उन्होंने कहा की आगे इससे भी बेहतर परीक्षाफल देने का पूरा प्रयास रहेगा .
जादूगोड़ा : दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 85 वर्षीय वृद्धा महिला का पेंशन हुआ ऑन स्पॉट स्वीकृत स्वयं सहायता समूहों को बांटे गए ऋण डीटीओ एवं बीडीओ ने लाभुको को दी सरकारी योजनाओं की सौगात,
जादूगोड़ा : मुसाबनी प्रखंड के दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया...