सहायक आयुक्त उत्पाद अरुण कुमार मिश्रा के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने एमजीएम थाना अंतर्गत आमबेड़ा में एक अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया । इसके बाद गोविंदपुर थाना अंतर्गत गडरूबासा एवं बिरसानगर थाना अंतर्गत लालटांड़ में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर अवैध बरामद कर जब्त किया गया तथा चार अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज करते हुए एक अवैध शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
उत्पाद विभाग की इस कारवाई से अवैध शराब विक्रेताओं के बीच हडकंप मचा है l
उत्पाद विभाग ने इस अभियान में 4000 किलोग्राम जावा महुआ, 210 लीटर महुआ शराब,तथा एक बिना नंबर का पुराना स्कूटर बरामद किया है l