एलआरडीसी कार्यालय की महिला लिपिक 8 हज़ार घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकडा

0 Min Read

Dayal Layak

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के एलआरडीसी कार्यालय में प्रधान लिपिक के प्रभार में कार्यरत महिला कर्मचारी स्वागता नंदा को एसीबी की टीम ने गुरुवार की दोपहर म्यूटेशन के एवज में घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

महिला प्रधान लिपिक स्वागता नंदा किसी सोय नामक व्यक्ति के म्यूटेशन फाइल बढ़ाने के काम के एवज में 8 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही थीं।

Share This Article