मानगो में सूरज डिस्ट्रीब्यूटर्स कम्युनिकेशन पॉइंट में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

1 Min Read

जमशेदपुर के मानगो डिमना बस्ती के समीप सूरज कम्युनिकेशन डिस्ट्रीब्यूटर पॉइंट में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के दमकल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

बता दें यह इस पॉइंट में कैडबरी कंपनी के तमाम चॉकलेट और बिस्किट का स्टॉक है। डिस्ट्रीब्यूटर मोहन कुमार का कहना है कि उसकी दुकान में किसी तरह का कोई इलेक्ट्रिकल पॉइंट भी नहीं है, फिर कैसे आग लगी इसकी जानकारी नहीं है। जिस वक्त आग लगी उस वक्त दुकान में कोई मौजूद नहीं था। आगजनी में हुए नुकसान का अभी आकलन नहीं हो सका है। हालांकि लाखों रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है।

Share This Article