जमशेदपुरः सीतारामडेरा थानान्तर्गत छाया नगर में टेंट हाउस (Fire in Tent House) के एक गोदाम में आग लग जाने के कारण उसमें रखे सारे सामान जलकर राख हो गए। आगजनी में गोदाम में रखी कुर्सी व मेज समेत 60 हज़ार रुपए कीमत के सामान खाक हो गए। इससे संचालक को भारी नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक छाया नगर स्थित टेंट हाउस के गोदाम में सोमवार की सुबह आगजनी की घटनी हुई। इसमें लगभग 60 हजार रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है। स्थानीय लोगों ने आग लगने की जानकारी गोदाम के मालिक प्रभात कुमार को दी। इसके बाद प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना अग्नि शमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।