बिजली विभाग परिसर में लगी आग, मची अफरा तफरी

1 Min Read

जमशेदपुरः परसुडीह थाना अंतर्गत करनडीह स्थित बिजली विभाग परिसर में हुई आगजनी में लाखों रुपए के उपकरण जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि वहां रखे केबल में अचानक आग लगने से यह घटना हुई। आग इतनी भयावह थी कि, इससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। हालांकि, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

जहां आग लगी थी, वहां काफी संख्या में ट्रांसफार्मर भी रखे थे, इस कारण काफी सावधानी बरती जा रही थी। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात कही जा रही है। इस घटना में कई ट्रांसफार्मर के जल जाने की बात भी कही जा रही है। हालांकि वआगजनी की घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह दुर्घटना थी, या जान बूझकर इस घटना को अंजाम दिया गया था।

Share This Article