स्क्रैप गोदाम और रबर फैक्ट्री में लगी आग, आग की तेज लपटों ने बढ़ाई दहशत

1 Min Read

जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना अंतर्गत लाल बाबा फाउंड्री स्थित एक रबर की फैक्ट्री में शुक्रवार देर शाम अचानक आग लग गई। आगजनी की घटना रबर फैक्ट्री में होने के कारण आग की लपटों ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान काली शर्मा के स्क्रैप गोदाम और एक अन्य कंपनी भी चपेट में आ गई। आग की लपटें और धुएं के तेज गुबार से क्षेत्र में भय का माहौल कायम हो गया।

स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। इससे पहले लोगों ने खुद से आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आगजनी की घटना के बाद उक्त रोड से आवागमन बाधित हो गया। लोगों को दूसरे रास्ते से जाने को कहा जा रहा था।

Share This Article