जमशेदपुर
आज सुबह से लेकर अब तक झारखंड में कई घटनाएं हुईं। हम दोपहर 1 बजे तक हुई प्रमुख घटनाओं से आपको रू-ब-रू करा रहे हैं। आइए डालते हैं अब तक की प्रमुख घटनाओं पर एक नजर..
डीजल V/S सीएनजी
जमशेदपुर में ऑटो अभी छह माह और चलेगी डीजल टेम्पो, चालकों को डीजल से सीएनजी में कनवर्ट कराने के लिए प्रशासन ने अवधि में 6 माह का किया विस्तार
फायरिंग
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जोजोबेड़ा में हुई फायरिंग, जमीन कारोबारी ओम प्रकाश सिंह द्वारा रंगदारी देने से इंकार करने पर हुई घटना। घटना स्थल से खोखा बरामद। मामले में सागर उर्फ बिट्टू कामत के खिलाफ थाने में शिकायत।
आजसू महिला मोर्चा
आजसू पार्टी का महिला सम्मेलन 24 अप्रैल को करने की तैयारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुधा रानी बेसरा ने कहा राज्य के सीएम ने युवाओं और आम जनता के साथ की वादाखिलाफी, जल्द नहीं हुआ सुधार तो सीएम को भेजेंगे चूड़ी-बिंदी।
छेड़खानी और मारपीट
सीतारामडेरा में महिला से हुई छेड़खानी, विरोध करने पर घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट। आरोपी गुरुलाल सिंह मुंडा के खिलाफ थाने में दर्ज कराया मामला
शादी के लिए अपहरण
गोलमुरी में शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण, परिजनों ने थाने में दर्ज कराया मामला। पड़ोस में रहने वाले उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी किराएदार मुकेश साह और राहुल साह पर अपहरण का आरोप
एनटीटीएफ में कैंपस
गोलमुरी NTTF में कार्ल जेएस कंपनी ने किया कैंपस सेलेक्शन। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद डिप्लोमा इलेक्ट्रॉनिक्स के सूर्यांश कुमार और प्रेरणा को 2.8 लाख के पैकेज पर किया लॉक।
अफीम
चतरा एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस ने की कार्रवाई, गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरन बस से दो दो किलो अफीम बरामद।
रिश्वत लेते पकड़ाया
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रांची एसएसपी ऑफिस से दीपक को 5000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार। एसएसपी ऑफिस में लिपिक है दीपक।
मौसम
मौसम विभाग की चेतावनी : झारखंड के 10 जिलों में चलेगी गर्म हवा, 29 मार्च से 1 अप्रैल तक लू के साथ 41 डिग्री टेम्प्रेचर की संभावना।
मां-बेटी की हत्या
गुमला के चैनपुर थानान्तर्गत जनावल गांव में पूर्व जेजेएमपी सदस्य की पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस। मामले की हो रही जांच।