“पहले मतदान, फिर जलपान”, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता से किया अपील

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग आज 121 सीटों पर जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील करते हुए कहा - “पहले मतदान, फिर जलपान।”

Ansuman Bhagat
By
Ansuman Bhagat
Ansuman Bhagat
Senior Content Writer
Ansuman Bhagat is an experienced Hindi author and Senior Content Writer known for his fluent and impactful writing in modern Hindi literature. Over the past seven...
- Senior Content Writer
4 Min Read
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा मतदाताओं से किया आग्रह - लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़-चढ़कर करें हिस्सा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े होकर अपने मतदान अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता से लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लेने की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि बिहार में चुनावी महापर्व की शुरुआत हो गई है और सभी मतदाता पूरे जोश के साथ मतदान करें। उन्होंने विशेष रूप से उन युवा मतदाताओं को बधाई दी है जो पहली बार वोट डाल रहे हैं और उनसे आग्रह किया कि वे अपने सभी कामों से पहले मतदान को प्राथमिकता दें। प्रधानमंत्री ने लिखा “पहले मतदान, फिर जलपान।”

इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। राघोपुर सीट से महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव मैदान में हैं, जहां उनका मुकाबला भाजपा के सतीश कुमार यादव से है। तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप यादव महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय सीट पर मैदान में हैं। मोकामा सीट भी सुर्खियों में है, जहां बाहुबली नेता अनंत सिंह और सुरजभान सिंह के परिवार के बीच मुकाबला देखा जा रहा है।

चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण में लगभग 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 10.72 लाख नए मतदाता शामिल हैं, जिनमें से 7.78 लाख की उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है। कुल मिलाकर इन क्षेत्रों की आबादी लगभग 6.60 करोड़ है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा, हालांकि कुछ संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कारणों से मतदान का समय एक घंटे पहले यानी 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। मतदान केंद्रों पर ईवीएम की जांच और अन्य तकनीकी तैयारियाँ पहले ही पूरी कर दी गई हैं।

पहले चरण में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की ओर से जेडीयू 57, भाजपा 48 और एलजेपी (रामविलास) 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं महागठबंधन में आरजेडी 73, कांग्रेस 24 और भाकपा (माले) 14 सीटों से अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस बार जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने भी 119 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जिससे कई सीटों पर त्रिकोणीय या बहुकोणीय मुकाबला बन गया है।

2020 बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 और महागठबंधन को 110 सीटें मिली थीं। इस बार माहौल बदला हुआ है और चुनावी मुकाबला और भी कड़ा दिखाई दे रहा है। बिहार में लोकतंत्र के इस पहले दौर की वोटिंग में मतदाताओं की बड़ी भागीदारी उम्मीद की जा रही है, जबकि सभी की निगाहें मतदान प्रतिशत और राजनीतिक समीकरणों पर टिकी हैं।

Share This Article