K. Durga Rao
चांडिल : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड के दालग्राम गांव में रविवार को ग्राम पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के लोगों ने श्रद्धा व भक्तिभाव से ग्राम देवता की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर ग्राम स्थान (जाहिरा) के चारों ओर साफ सफाई एक दिन पूर्व ही कर लिया गया था। वहीं, रविवार को प्रातः पूजा के लिए गांव का लाया चन्दन सिंह ने पारम्परिक परिधान पहन कर लोटा में जल लेकर अपने वंशजों के साथ जाहिरा स्थल पहुंचकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना शुरू की । ग्राम पूजा के अवसर पर गांव की सभी महिलाओं ने धूप, अगरबत्ती जलाकर लड्डू मिष्ठान्न अर्पण किया। इस अवसर पर गांव के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
बताते चलें कि आसपास के कई गांवों में बांग्ला संस्कृति के अनुसार ग्राम पूजा की परंपरा है। जिसे प्रत्येक वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। गांव के पूजा स्थल जिसे ग्रामस्थान कहा जाता है, वहां गांव के लोग एकत्रित होकर मिट्टी के प्रतीक चिन्हों में देवी-देवताओं की स्थापना कर गांव की सुख-शांति एवं समृद्ध की कामना करते हैं। ग्राम देवता की पूजा में चढ़ाई जाने वाली लड्डू चूड़ा इत्यादि को गांव के प्रत्येक घरों में पहुंचाया जाता है। यह पूजा लाया के द्वारा प्रत्येक वर्ष आषाढ़ माह में के रविवार को गांव की समृद्धि और खुशहाली के लिए की जाती है।






