गोरखा एशोसिएशन द्वारा मुसाबनी नo 2 मे भगवान बुद्ध (बुद्धनाथ गुंबा) का मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक अनुष्ठान में घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने सम्मिलित होकर भगवान बुद्ध को नमन किया एवं सभी के सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की l
इस मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा की भगवान बुद्ध की यह प्रतिमा पूरे अनुमंडल में पहला एवं सबसे विशाल बना है। उन्होंने कहा की प्रतिमा स्थापना तो हो गयी है मगर इसका उद्देश्य तभी पूरा होगा जब समाज के लोग भगवान् बुद्ध के बताये शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलना शुरू करेंगे l उन्होंने गोरखा एशोसिएशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे पूरे अनुमंडल के लिए मील का पत्थर बताया l
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साव,भाजपा मुसाबनी मंडल महामंत्री बिरमान लामा, विष्णु रजक,सांसद प्रतिनिधि सत्या तिवारी,मंडल उपाध्यक्ष बीजू मिश्रा,सूरज लामा उपस्थित थे।