मोहित कुमार
दुमका : दुमका नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के सामान के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है l
प्राप्त समाचारों के अनुसार दुमका नगर थाना में वादी नरेश चन्द्र यादव के लिखित आवेदन के आधार पर दुमका नगर थाना में कांड सं0-268/23 अंकित किया गया । जिसमे वादी द्वारा कार,मोबाईल, लैपटोप, रुपये एंव सोने चाँदी का आभूषण आदि चोरी होने की बात बताई गयी थी । पुलिस अधीक्षक दुमका के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मो0 नुर मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में टीम गठित कर कांड का उदभेदन किया गया । गठित टीम द्वारा उक्त कांड में चोरी कि गई कार जामा थाना क्षेत्र से बरामद कि गई जिसका पहचान वादी द्वारा करया गया । कार को विधिवत जप्त कर थाना परिसर में रखा गया । जिसके बाद दिनांक-01.12.23 को शाम में कांड का अनुसंधान के क्रम में ग्राम लखीकुण्डी में छापामारी किया गया । छापामारी के क्रम में चार अभियुक्त को लखीकुण्डी डंगाल में संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए पुछताछ किया गया एंव उनकी तलाशी लिये जाने पर उनके पास से चोरी किये गये मोबाईल बरामद किया गया एंव उनके द्वारा किये गये चोरी की धटना को स्वीकार किया । जिसके पश्चात चारो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी
1.एक ब्लु रंग का बेलोनो कार (दुर्धटनाग्रस्त)
2. एक ब्लु रंग का इनफिन्कस मोबाईल
3. एक ब्लु रंग का वन प्लस मोबाईल
4. एक ब्लु रंग का सैमसंग मोबाईल
5.काला रंग का एम0आई0 मोबाईल
6. काला रंग का रियलमी मोबाईल
गिरफ्तारी – 04
1. मुन्ना अंसारी,पे0-मनीर अंसारी
2. ईदउल सलामत उर्फ सोनू ,पे0-सिंकन्दर अंसारी
3. तुफान खैरा उर्फ गोल्डन ,पे0-हितलाल खैरा
4. शारुख अंसारी,पे0-तहजु अंसारी सभी सा0- लखीकुण्डी थाना मुफ्फसिल जिला दुमका ।
छापामारी दल
1. नुर मुस्तफा अंसारी ,अनु0पु0पदा0 सदर ।
2. परि0 पुलिस उपाधीक्षक अमित रविदास
3. परि0 पुलिस उपाधीक्षक आकाश भारद्वाज
4. पु0नि0 नितिश कुमार सह- थाना प्रभारी मुफ्फसिल दुमका ।
5. पु0नि0 अतीन कुमार सह-थाना प्रभारी नगर थाना दुमका ।
6. पु0अ0नि0 तारिक वसीम , नगर थाना दुमका ।
7. पु0अ0नि0 रोहित कुमार , नगर थाना दुमका ।
एवं सशस्त्र बल ।